CURRENT GK QUIZ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर दिनांक 18.01.17
प्रश्न (1 ) हाल में ही किस एयरलाइन्स कंपनी ने '2017 अर्ली बर्ड सेल ' नाम से ऑफर लांच किया है जिसके तहत आप सिर्फ 407 रूपये ने हवाई यात्रा करने कर सकते हैं :-
उत्तर - एयर एशिया ।
प्रश्न (2 ) 8 मार्च 2014 को लापता मलेशियाइ विमान का सर्च आपरेशन करीब 1000 करोड़ खर्च करने के बाद बंद कर दिया है, इस लापता विमान का क्या नाम है जिसमे 239 लोगों की जान चली गयी थी :-
उत्तर - एम एच - 370 ।
प्रश्न (3 ) पिछले महीने किस देश की सरकार ने 100 बोलिवर के नोट बंद करने के बाद अब 500 और 20000 बोलिवर के नए नोट जारी किये हैं :-
उत्तर - वेनेजुएला सरकार ।
प्रश्न (4 ) केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत जाकिर नाइक की संस्था को बेन किया है इस संस्था का क्या नाम है :-
उत्तर - आई आर एफ (इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ) ।
प्रश्न (5 ) एशोचेम का हिंदी में क्या नाम है, इस संस्था ने नोटबंदी के फैसले पर सर्वे कराया था :-
उत्तर - भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ।
प्रश्न (6 ) बी एस एन एल ने अपनी टीवी सेवा डिटो टीवी और लिमिटेड फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी सेवा शुरू की है जिसमें कंपनी ने 80 से ज्यादा चेनल कितने रूपये के मासिक शुल्क पर उपलब्ध कराये हैं :-
उत्तर - 20 रूपये ।
प्रश्न (7 ) एफ एम रेडियो बंद करने वाला पहला देश कौन बन गया है :-
उत्तर - नार्वे ।
प्रश्न (8 ) अफ़्रीकी देश घाना के नए राष्ट्रपति कौन बन गए हैं :-
उत्तर - अफुको-एडो ।
प्रश्न (9 ) अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसे अपना राष्ट्रीय सलाहकार बनाया है :-
उत्तर - जैरेड कुशनेर (नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दिमाग ) ।
प्रश्न (10 ) यू एन के नए महासचिव कौन है :-
उत्तर - एंतोनियो गुटेरेस ।
प्रश्न (11 ) भारतीय नोसेना ने अभी हाल ही में किस पनडुब्बी को अपने बेड़े में शामिल किया है :-
उत्तर - खांदेरी पनडुब्बी ।