Friday, 12 August 2016

10 th "रुक जाना नहीं" परीक्षा परिणाम घोषित Ruk Jana Nahi Exam Result 2016 declaired





Ruk Jana Nahi योजना अंतर्गत  कक्षा 10 वीं ( हायर सेकण्डरी ) परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश  राज्य ओपन स्कूल बोर्ड भोपाल द्वारा परीक्षा परिणाम  (Exam Result) दिनांक 29 जुलाई 2016 को घोषित कर दिया गया है ।
 "रुक जाना नहीं" योजनान्तर्गत हायर सेकण्डरी के लिए परीक्षा दिनांक 15/06/2016 से प्रारम्भ होकर दिनांक 25/06/2016 तक आयोजित की गई थी ।  कक्षा 10 वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है  । 
रुक जाना नहीं योजना के तहत M.P. Board परीक्षा 2016 के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया था । कक्षा 12 वीं के बाद कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम भी  घोषित  कर दिया गया है । 10 वीं की परीक्षा दिनांक 15/06/2016 से प्रारंभ होकर दिनांक 22/06/2016 तक आयोजित की गई थी ।


No comments:
Write comments