MP State Service Preliminary Examination - 2017
मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 और राज्य वन
सेवा परीक्षा 2017 का परीक्षा परिणाम दिनांक 31.03.2017 को घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा दिनांक 12.02.2017 रविवार को विज्ञापित 507 पदों के लिए राज्य के समस्त 51 जिला मुख्यालयों पर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करवाई थी।
मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग इंदौर मध्यप्रदेश में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वर्ष भर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों हेतु परीक्षाएं करवाता है। इस आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा , राज्य वन सेवा परीक्षा , राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा , चिकित्सा अधिकारी परीक्षा ,सूचना प्रौद्यागिकी परीक्षा एवं सहायक लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा जैसी विभिन्न परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित करवायी हैं। अब आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा' 2017 का परिणाम अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है।
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने MP State Service Preliminary Examination - 2017 में ऑनलाइन आवेदन किया था और परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो परीक्षा के बाद से ही अपने परिणाम को लेकर प्रतीक्षारत थे , आयोग द्वारा रिजल्ट घोषित करते ही परीक्षाथियों का इंतज़ार समाप्त हो गया है। परीक्षार्थियों के लिए इस प्रारंभिक परीक्षा में अर्ह होना अत्यंत ही महत्वपूर्ण था क्योंकि जो आवेदक इस परीक्षा में अर्ह होते हैं केवल वे ही अगली मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 507 विज्ञापित पदों के विरुद्ध पद संख्या से 15 गुना 8556 आवेदको को प्रावधिक अर्ह माना है। ये सभी सफल आवेदक अगले चरण के लिए प्रावधिक पात्र हो गए हैं , परीक्षा संबंधी अन्य मुख्य जानकारी नीचे दी जा रही है -
मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग इंदौर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017
परीक्षा का नाम :- मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017
परीक्षा दिनांक :- 12.02.2017 रविवार को दो शिफ्टों में
परीक्षा केंद्र :- राज्य के सभी 51 जिला मुख्यालय
कुल विज्ञापित पद :- 507
रिजल्ट दिनांक :- 31.03.2017
प्रावधिक अर्ह आवेदक :- 8556
श्रेणीवार अर्ह आवेदको का विवरण -
श्रेणी
|
विज्ञापित पद
|
अर्ह आवेदको की
संख्या
|
अनारक्षित UR
|
237
|
4098
|
अनुसूचित जाति
SC
|
88
|
1382
|
अनुसूचित जनजाति ST
|
111
|
1812
|
अन्य
पिछड़ा वर्ग OBC
|
71
|
1264
|
कुल संख्या |
507
|
8556
|
कुल अर्ह आवेदको में सामान अंक 951 , महिला आवेदक - 2877 ,निशक्त - 304 और 155 भूतपूर्व सैनिक शामिल हैं।
MUST READ :- MPPSC STATE ENGINEERING SERVICE EXAMINATION 2017NOTIFICATION
MUST READ :- MPPSC STATE ENGINEERING SERVICE EXAMINATION 2017NOTIFICATION
रिजल्ट कैसे चेक करें:-
रिजल्ट जानने के लिए आवेदक आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in पर जाये और स्क्रीन के दायीं तरफ ALERT के बटन पर क्लिक करें और Result MP State Service Preliminary Examination - 2017
पर जाये और PDF फाइल डाउनलोड कर लें इस pdf फाइल में रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर लें । आवेदक नीचे दी गयी लिंक से सीधे रिजल्ट की PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं
MP State Forest Service Preliminary Examination - 2017
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम के साथ ही दिनांक 31.03.2017 को राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है , यह दोनों परीक्षाए दिनांक 12.02.2017 को सम्मिलित रूप से आयोजित की गयी थी , जिसमे विज्ञापित 174 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 2905 आवेदको को इस परीक्षा में रह माना है श्रेणीवर अर्ह आवेदकों का जानकारी इस प्रकार है :-
मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग इंदौर राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 का परीक्षा परिणाम
परीक्षा का नाम :- मध्यप्रदेश राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017
परीक्षा दिनांक :- 12.02.2017 रविवार को दो शिफ्टों में
परीक्षा केंद्र :- राज्य के सभी 51 जिला मुख्यालय
कुल विज्ञापित पद :- 174
रिजल्ट दिनांक :- 31.03.2017
प्रावधिक अर्ह आवेदक :- 2905
श्रेणीवार अर्ह आवेदको का विवरण -
श्रेणी
|
विज्ञापित पद
|
अर्ह आवेदको की संख्या
|
अनारक्षित UR
|
120
| 1936 |
अनुसूचित जाति SC
|
11
|
200
|
अनुसूचित जनजाति ST
|
11
|
171
|
अन्य पिछड़ा वर्ग OBC
|
32
|
598
|
कुल संख्या |
174
|
2905
|
कुल अर्ह आवेदको में सामान अंक 251 आवेदक शामिल हैं।
रिजल्ट सीधे PDF फाइल में डाउनलोड करें
रिजल्ट कैसे चेक करें:-
अपना रिजल्ट जानने के लिए आवेदक आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in पर जाये और स्क्रीन के दायीं तरफ ALERT के बटन पर क्लिक करें और Result MP State Forest Service Preliminary Examination - 2017 पर जाये और PDF फाइल में अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें। आवेदक pdf फाइल में अपना रोल नंबर search कर अर्ह आवेदको में अपना रिजल्ट जांच कर सकते हैं। आवेदक नीचे दी गयी लिंक से सीधे रिजल्ट की PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैंरिजल्ट सीधे PDF फाइल में डाउनलोड करें
No comments:
Write comments