CRPF ASSISTANT SUB- INSPECTOR RECRUITMENT 2017
CRPF द्धारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट www.crpfindia.com पर नोटिफिकेशन जारी कर सहायक उपनिरीक्षक आशुलिपिक के 219 पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं , पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 25.04.2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता , शारीरिक मापदंड , आयुसीमा , परीक्षा शुल्क इत्यादि भुगतान संबंधी जानकारी नीचे दी जा रही है :-
संगठन का नाम - केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल
पद का नाम - सहायक निरीक्षक (आशुलिपिक )
पदों की संख्या - 219
(सामान्य - 75 , अन्य पिछड़ा वर्ग - 80 , अनुसूचित जाति - 42 , अनुसूचित जनजाति - 22 )
उपरोक्त पदों में भूतपूर्व सैनिक के 8 पद शामिल हैं
शैक्षणिक योग्यता - केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा -12 वी )
(10 + 2 पैटर्न )
ऊंचाई - पुरुष 165 सेमी , महिला 155 सेमी
(छूट प्राप्त श्रेणी एवं राज्यों के उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए
पुरुष 162 सेमी , महिला 150 सेमी )
छाती- बिना फुलाये 77 सेमी , फुलाये 82 सेमी
(छूट प्राप्त श्रेणी एवं राज्यों के उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए
बिना फुलाये 76 सेमी , फुलाये 81 सेमी )
अन्य जानकारी एवं चिकित्सा मानदंड - विस्तृत नोटिफिकेशन देखे नीचे लिंक गयी है
परीक्षा शहर - हैदराबाद , रंगारेड्डी , गुवाहाटी , मोकामाघाट , बनतलाब , बंगलुरु ,भोपाल , इम्फाल , भुवनेश्वर , अजमेर , अवाडी , अगरतला
महत्वपूर्ण दिनांक -
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तारीख - 27/03/2017
ऑनलाइन आवेदन प्राप्ति की अंतिम तारीख - 25/04/2017
(SBI चालान से परीक्षा फीस का भुगतान करने वाले उम्मीदवारों के लिए भाग-3 के पंजीकरण की तिथि - 20/04/2017)
लिखित परीक्षा की दिनांक - 16/07/2017
भर्ती / चयन प्रक्रिया -
चयन प्रक्रिया निम्नानुसार है -
1. शारीरिक मानदंड परीक्षा (पीएसटी ) / दस्तावेज जांच
2. लिखित परीक्षा
3. कौशल परीक्षा (आशुलिपि परीक्षा)
आवेदन शुल्क - 100 रूपये (सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए )
महिला उम्मीदवार , अनुसूचित जाति / जनजाति / भूतपूर्व सैनिको को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है
CRPF ASI RECRUITMENT NOTIFICATION 2017
आवेदन प्रक्रिया - उम्मदीवार आवेदन करने के लिए केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की वेबसाइट http://crpfindia.com पर जाये , ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तीन हिस्से हैं-
1. भाग -1 पंजीकरण (व्यक्तिगत विवरण )
2. भाग -2 पंजीकरण (फोटो / हस्ताक्षर अपलोड करना )
3. भाग -3 परीक्षा शुल्क का भुगतान
आवेदन शुल्क का भुगतान - आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान नेटबैंकिंग /डेबिटकार्ड , SBI चालान या डाकघर ई ट्रांजेक्शन के माध्यम से कर सकते हैं।
उम्मीद्वार अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन देखें ,आवेदक यहाँ से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं
नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक
ALSO LIKE :- मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017, राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित
परीक्षा में आपकी सफलता की शुभकामनाओ के साथ
RESULTGUIDE TEAM
No comments:
Write comments