प्रश्न (1 ) 15 जनवरी 2017 को नईदिल्ली में 69 वा सेनादिवस मनाया गया , जिसमे प्रधानमंत्री ने जवानों को प्रमाणपत्र प्रदान किये , बर्तमान में सेनाप्रमुख जनरल कौन हैं :-
उत्तर - जनरल विपिन रावत ।
प्रश्न (2 ) अभी हाल में भाजपा सांसद नवजोतसिंहसिददू कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं वे पंजाब चुनाव में किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे :-
उत्तर - अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट ।
प्रश्न (3 ) फिलीपीन्स के राष्ट्रपति कौन हैं :-
उत्तर - रोड्रिगो दुतरेते ।
प्रश्न (4 ) भारतकला महोत्सव त्यागराज स्टेडियम में 19 से 22 जनवरी 2017 को देश के किस महानगर में आयोजित किया जावेगा :-
उत्तर - दिल्ली ।
प्रश्न (5 ) आजतक किस समूह का चेंनल है :-
उत्तर - इंडिया टुडे ग्रुप ।
प्रश्न (6 ) पश्चिम बंगाल में 15 जनवरी को किस मेले में भगदड़ के दौरान हुए हादसे में करीब 6 लोगों की मृत्यु हो गयी थी :-
उत्तर - गंगासागर ।
प्रश्न (7 ) अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा सांझेदार है :-
उत्तर - चीन ।
प्रश्न (8 ) संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे :-
उत्तर - डॉ सच्चिदानन्द सिन्हा ।
प्रश्न (9 ) मक्का के उत्पादन में किस देश का विश्व में प्रथम स्थान है :-
उत्तर - संयुक्त राज्य अमेरिका ।
प्रश्न (10 ) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का रासायनिक नाम है :-
उत्तर - केल्सियम सल्फेट हाफहाइड्रेट ।
प्रश्न (11 ) विश्वआर्थिक सम्भावना रिपोर्ट कौन जारी करता है :-
उत्तर - विश्व बैंक ।
No comments:
Write comments