प्रश्न (1 ) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी द्वारा नोटबंदी का एलान कब किया गया था :-
उत्तर - 8 नवम्बर 2016 ।
उत्तर - 8 नवम्बर 2016 ।
प्रश्न (2 ) बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अभी हाल ही में अपने कैरिअर की सबसे महँगी फिल्म 'गोल्ड' साइन की है जिसके लिए उन्होंने 50 करोड़ फीस ली है , यह फिल्म किस ओलंपिक इंडियन हॉकी खिलाडी पर बनने जा रही है जिसने 1948 , 1952 और 1956 के ओलंपिक्स में गोल्ड मैडल जीते थे :-
उत्तर - बलबीर सिंह ।
प्रश्न (3 ) केंद्र सरकार वस्तु और सेवा कर (जी एस टी ) लागु करने की तिथि 1 अप्रैल 2017 से बढ़ाकर कितनी कर दी है :-
उत्तर - 1 जुलाई 2017 ।
उत्तर - बलबीर सिंह ।
प्रश्न (3 ) केंद्र सरकार वस्तु और सेवा कर (जी एस टी ) लागु करने की तिथि 1 अप्रैल 2017 से बढ़ाकर कितनी कर दी है :-
उत्तर - 1 जुलाई 2017 ।
प्रश्न (4 ) रिज़र्व बैंक ने हाल ही में एटीएम से पैसे निकलने की दैनिक सीमा 4500 से बढ़ाकर कितनी कर दी है :-
उत्तर - 10000 रूपये ।
प्रश्न (5 ) चुनाव आयोग द्वारा साईकिल पर फैसला देते हुए इलेक्शन सिम्बल ( रिजर्वेशन एंड अलॉटमेंट ) आर्डर 1968 के पैरा का हवाला देते हुए इलेक्शन सिम्बल 'साइकिल ' अखिलेश यादव को दे दिया है , यह किस पार्टी का चुनाव चिन्ह है :-
उत्तर - समाजवादी पार्टी ।
प्रश्न (6 ) सरदार सरोवर परियोजना में भ्रस्टाचार में किस आयोग ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है :-
उत्तर - झा आयोग ।
प्रश्न (7 ) नर्मदा नदी की कुल लंबाई मध्यप्रदेश में कितनी है :-
उत्तर - 1077 किलोमीटर । (सम्पूर्ण भारत में कुल लंबाई 1312 किलोमीटर )
प्रश्न (8 ) अभी हाल ही में लोढा कमेटी की सिफारिशो को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर किया है यह कमेटी किस खेल से सम्बंधित है :-
उत्तर - क्रिकेट ।
प्रश्न (9 ) माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक कौन हैं :-
उत्तर - बिल गेट्स (अमेरिका ) ।
प्रश्न (10 ) AIDMK प्रमुख जयललिता के दुखद निधन के बाद किसने पार्टी प्रमुख का पद संभाल है :-
उत्तर - वी के शशिकला ।
उत्तर - 10000 रूपये ।
प्रश्न (5 ) चुनाव आयोग द्वारा साईकिल पर फैसला देते हुए इलेक्शन सिम्बल ( रिजर्वेशन एंड अलॉटमेंट ) आर्डर 1968 के पैरा का हवाला देते हुए इलेक्शन सिम्बल 'साइकिल ' अखिलेश यादव को दे दिया है , यह किस पार्टी का चुनाव चिन्ह है :-
उत्तर - समाजवादी पार्टी ।
प्रश्न (6 ) सरदार सरोवर परियोजना में भ्रस्टाचार में किस आयोग ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है :-
उत्तर - झा आयोग ।
प्रश्न (7 ) नर्मदा नदी की कुल लंबाई मध्यप्रदेश में कितनी है :-
उत्तर - 1077 किलोमीटर । (सम्पूर्ण भारत में कुल लंबाई 1312 किलोमीटर )
प्रश्न (8 ) अभी हाल ही में लोढा कमेटी की सिफारिशो को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर किया है यह कमेटी किस खेल से सम्बंधित है :-
उत्तर - क्रिकेट ।
प्रश्न (9 ) माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक कौन हैं :-
उत्तर - बिल गेट्स (अमेरिका ) ।
प्रश्न (10 ) AIDMK प्रमुख जयललिता के दुखद निधन के बाद किसने पार्टी प्रमुख का पद संभाल है :-
उत्तर - वी के शशिकला ।
No comments:
Write comments