Sunday, 2 April 2017

Assam Teacher Recruitment 2017 Apply For 6027 Posts

DEE ASSAM Lower & Upper Primary Teacher Vacancy


    असम सरकार अंतर्गत  डायरेक्टर ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन द्वारा प्राथमिक शिक्षा शिक्षको की  बम्पर 6027 पदों की भर्ती निकाली गयी है ,  शिक्षा विभाग में जुड़कर शिक्षा का प्रचार प्रसार करना एवम समाज से अज्ञानता दूर कर बच्चों का भविष्य सवांरना निश्चित ही किसी भी भारतीय के लिए एक गौरवपूर्ण कार्य  है। समाज में शिक्षक की तरह कार्य करके सम्मानपूर्ण कार्य करने का एक सुनहरा अवसर आज असम सरकार के शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षा शिक्षक के रूप में दिया जा रहा है। 
   डायरेक्टर ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन द्वारा LOWER & UPPER प्राथमिक शिक्षा शिक्षक की भर्ती हेतु दिनांक 30 मार्च 2017 नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं  , ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 1 जनवरी  2016  के दिन 18 वर्ष  से  अधिकतम 43 वर्ष है  विभिन्न श्रेणियों में जिलावार आवेदन कर सकते हैं,
विभिन्न पदों की जिलावार सूची  नोटिफिकेशन सहित Lower Primary Teacher एवम  Upper Primary Teacher देखने के लिए दी गयी लिंक पर क्लिक करें ,चयन लिखित एवम  साक्षात्कार द्वारा  किया जावेगा । 
     पूरी जानकारी के लिए सम्बंधित  नोटिफिकेशन देखें, नीचे संक्षिप्त में जानकारी दी जा रही है :-

Assam Teacher Recruitment 2017

पद का विवरण :-  लोअर एवम  अपर  प्राइमरी शिक्षक। 
कुल पदों की संख्या :- 6027 
 लोअर प्राइमरी स्कूल असिस्टेंट टीचर 3088  , अपर प्राइमरी स्कूल असिस्टेन्ट टीचर 1129  , अपर प्राइमरी स्कूल साइंस टीचर 161 , अपर प्राइमरी स्कूल हिंदी  टीचर 1473 ,अपर प्राइमरी स्कूल अरबी  टीचर 176 
पदों हेतु योग्यता विवरण:-  12th , स्नातक , बीएड ,डिप्लोमा (पदों अनुसार )। 
विभिन्न पदों हेतु  विस्तृत नोटिफिकेशन 1  एवम  नोटिफिकेश 2  देखे जिनका उल्लेख ऊपर किया गया है 
वेतन विवरण :-  5200 - 20200  रूपये और ग्रेड  पे। 
महत्वपूर्ण दिनांक :- आवेदन ऑनलाइन  प्रारम्भ  दिनांक  08.04.2017
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 30.04.2017
आवेदन इस वेबसाइट पर जाकर करें -  http://www.lpupteachers.com/
डायरेक्टर ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन असम  की ऑफिसियल  वेबसाइट पर  जाये - http://deeassam.gov.in/
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें - 


आवेदक अद्यतन जानकारी पाने के लिए ऊपर दी गयी लिंक्स पर जाये एवम  नए नए नौकरी अवसर एवं रिजल्ट जानने के लिए इस वेबसाइट को नियमित रूप से देखें , शुभकामनाओ सहित। 

No comments:
Write comments